Omicron havoc in Kerala Demand for oxygen beds and sharp increase in ICU cases more impact on the elderly
तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस ( Corona Virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट ( Omicron variant) के कारण बीते 24 घंटों के दौरान ऑक्सीजन बेड की मांग में 20 फीसदी और आईसीयू बेड की मांग में 15 फीसदी की वृद्धि हो गई है. राज्य में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जबकि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में सबसे अधिक बुजुर्ग हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए आम लोगों को महामारी के “सुपर-स्प्रेड” के खिलाफ आगाह किया है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों प्रकार के वेरिएंट राज्य में सक्रिय हैं. इन दोनों के कारण कोरोना केस तेजी से बढ़ें हैं. पहली और दूसरी लहरों के विपरीत, तीसरी लहर में बीमारी बहुत तेजी से शुरुआती दौर में ही फैल रही है. वहीं लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वरिष्ठ नागरिक और कॉमरेडिडिटी वाले लोग इस बार सबसे कमजोर हैं. इस बारे में द टाइम्स ऑफ इंडिया ने तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा के एसोसिएट प्रोफेसर अनीश टीएस के हवाले से बताया है कि एक हल्का संक्रमण भी गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.
ये भी पढ़ें : Jessica Meir First Woman to land on Moon: जेसिका मीर हो सकती हैं चांद पर जाने वाली पहली महिला, 2019 में रच चुकी हैं इतिहास
ये भी पढ़ें : टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज में क्या है अंतर? जानें कैसे ये शरीर को करते हैं प्रभावित
उन्होंने कहा कि मात्र 24 घंटे के अंदर ही अस्पताल में भर्ती, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की मांग बढ़ गई है. इसे बहुत गंभीरता से लेना होगा. केरल में कोविड-19 संक्रमण में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. राज्य में बुधवार को 34,199 नए सकारात्मक मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमण की संख्या 54,41,511 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 28,481 मामले सामने आए थे.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य ने पिछले 24 घंटों में 91,983 नमूनों का परीक्षण किया और 1.68 लाख सक्रिय कोविड-19 मामले हैं. बुधवार को केरल में 134 मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की संख्या 51,160 हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Kerala, Omicron variant