Aus u19 vs Sco u19 Live Updates icc u19 world cup 2022 live scores: Australia will look for second consecutive win- लगातार दूसरी जीत की तलाश में उतरेगा ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया U19 के कप्तान कूपर कोनोली की फाइल फोटो
Live Score AUS u19 vs SCO u19 icc u19 world cup AUS u19 vs SCO u19 14th Match live cricket score updates u19 world cup live streaming
नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का 14वां मुकाबला कोनारी स्पोर्टस क्लब, सेंट किट्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मेजबान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था जबकि स्कॉटलैंड को अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम:
कैंपबेल केलावे, टीग वायली, आइजैक हिगिंस, कूपर कोनोली (सी), निवेथन राधाकृष्णन, टोबियास स्नेल (डब्ल्यू), एडन काहिल, विलियम साल्ज़मैन, जोशुआ गार्नर, टॉम व्हिटनी, हरकिरत बाजवा, जैक सिनफील्ड, कोरी मिलर, जैक निस्बेट, लछलन शॉ
स्कॉटलैंड अंडर-19 टीम:
चार्ली टियर (डब्ल्यू), ओलिवर डेविडसन, सैमुअल एलस्टोन, टॉमस मैकिनटोश, जैक जार्विस, मुहैमेन मजीद, राफे खान, लायल रॉबर्टसन, चार्ली पीट (सी), सीन फिशर केओग, रुआरिध मैकइंटायर, जेमी केर्न्स, क्रिस्टोफर कोल, गैलमैन फाइंडले, आयुष महापात्रा