Coronavirus Cases Down But Hospitalisation Rate Up In Mumbai Delhi

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के पिछले सप्ताह से 17 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. अस्पताल में भर्ती दर और तीसरी लहर में अब तक की भीड़, हालांकि दूसरी लहर की तुलना में कुछ भी नहीं है जिसने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को कगार पर धकेल दिया था. इस बार देश में खतरनाक तरीके से बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के लिए नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जिसने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है.
पिछले सात दिनों में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर एनडीटीवी ने पाया कि मुंबई और दिल्ली में ऐसे लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई, जिन्हें अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता है. दिलचस्प बात ये है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा ऐसे समय में हो रहा है, जबकि कोविड-19 के मामले लगातार सात दिनों तक गिरते रहे है.
मुंबई और दिल्ली के कोरोना मामलों में गिरावट
भारत की वित्तीय राजधानी में 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच 7.24 प्रतिशत से 11.08 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. शहर में 11 जनवरी को 11,647 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सोमवार को महज 6,149 केस थे. इस दौरान दिल्ली में 2.88 फीसदी से 3.19 फीसदी की बढ़त देखी गई. 11 जनवरी को शहर में 19,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 11,684 नए मामलों आए.
देश में एक्टिव मरीजों की तादाद 17 लाख के पार
इस बीच, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है.
‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट के मामलों में 8.31% की वृद्धि
देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 80,287 की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार से ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के मामलों में 8.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Coronavirus latest news, Coronavirus news, Delhi, Mumbai, Omicron