Uttar Pradesh Opinion Poll 2022 BJP may form government again SP stronger than before

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 403 सदस्यीय विधानसभा को लेकर विभिन्न चैनलों ने ओपिनियन पोल (Opinion Poll) करवाया है. इस राज्य में मुख्य रूप से जी न्यूज, इंडिया टीवी और रिपब्लिक टीवी ने सर्वे करवाया है. इन चैनलों ने इसके नतीजे जारी कर दिए हैं. इन सभी ने राज्य में भाजपा (BJP) की एक बार फिर सरकार बनने का अनुमान लगाया है. वैसे उनका कहना है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में पार्टी के विधायकों की संख्या कम होगी. राज्य सरकार बनाने के लिए 202 का जादुई आंकड़ा चाहिए.
रिपब्लिक टीवी ने उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अनुमान लगाया है. उसने कहा है कि 252-272 सीटें मिल सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी को 111-131 सीटें मिलने की बात कही गई है. चैनल ने बसपा को 8-16 और कांग्रेस 3-9 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. यूपी में इस बार 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें : राफेल समेत 75 फाइटर जेट करेंगे सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट, 26 जनवरी को दुनिया देखेगी हिन्दुस्तान की ताकत
ये भी पढ़ें : UP Elections 2022 : कल्याण सिंह-अजीत सिंह समेत कई दिग्गजों की खलेगी कमी, जानें कौन बढ़ा रहा विरासत?
इंडिया टीवी ने अपने ओपिनियन पोल में भाजपा के 230-235 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. उसने समाजवादी पार्टी को 160-165 सीटें दी है. इंडिया टीवी ने इस बार राज्य में बसपा की बुरी स्थिति होने अनुमान जताया है. बसपा को 3 से 7 और कांग्रेस को 2-5 सीटें मिल सकती हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भी सात चरण में हुए थे
उल्लेखनीय है कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, चार मार्च और आठ मार्च को मतदान हुआ था. मतों की गिनती 11 मार्च को हुई थी. इसी तरह उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022