खेल
Australian Open 2022: Djokovic loses deportation appeal; to face 3-year ban – ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे नोवाक जोकोविच, निर्वासन के खिलाफ की गयी अपील खारिज


ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाएंगे नोवाक जोकोविच
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 में खेलने का सपना टूट गया है और अब उन्हें जल्द से जल्द स्वदेश लौटना होगा। जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में अपने निर्वासन के खिलाफ अपील की थी जिसकी सुनवाई रविवार को समाप्त हो गयी।
ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट ने अपने फैसले में नोवाक जोकोविच को निर्वासित करने का फैसला सुनाया। बता दें, निर्वासन आदेश में आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया लौटने पर तीन साल का बैन भी शामिल होता है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रति अपने कड़े रवैये को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था।