प्रयागराज: शख्स ने पत्नी और 3 बेटियों का गला रेतने के बाद कर ली खुदकुशी? सामूहिक हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की 7 टीमें

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या से सनसनी फ़ैल गई. इस सामूहिक हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां परिवार के मुखिया राहुल तिवारी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है, जबकि 38 वर्षीय पत्नी प्रीति और 12, 8 तथा 3 साल उम्र की तीनों बेटियों का शव कमरे में खून से लथपथ मिला है. पुलिस ने पांचों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार पांडेय के मुताबिक मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. एसएसपी अजय कुमार ने मामले की जांच के लिए सात टीमें गठित कर दी हैं. उनके मुताबिक पुलिस मामले में दो बिन्दुओं पर जांच में जुटी है. उनके मुताबिक परिवार के मुखिया राहुल तिवारी का शव फंदे से लटका मिला था, जिससे ऐसा लग रहा रहा है कि राहुल ने ही पत्नी और बेटियों की हत्या कर खुदकुशी कर ली है. पुलिस दूसरी थ्योरी पर भी जांच पड़ताल कर रही है कि किसी तीसरे व्यक्ति ने सभी लोगों की हत्या कर दी है.
नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि कौशांबी का रहने वाला 42 वर्षीय राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीति और तीन बेटियों जिनकी उम्र 12, 08 और 03 वर्ष थी, के साथ खागलपुर गांव में किराए पर रहता था.
एसएसपी के मुताबिक मृतक राहुल पशुओं को खरीदने-बेचने का व्यापार करता था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, ससुराल पक्ष से उसका विवाद चल रहा था. परिजन इसी विवाद को हत्या की वजह बता रहे हैं. वहीं मौके पर आईजी डॉ. राकेश सिंह भी पहुंचे. इसके साथ ही फारेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं.
आलाधिकारियों का कहना है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं मौके पर पहुंचे फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि दोषी कतई बख्शे नहीं जाएंगे. वहीं अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था पर सळाैवाल खड़े करने पर कहा है कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allahabad news, Murder case, Prayagraj News, UP police