There was a ruckus again about DRS, Kohli came to the stumps mic and expressed his reaction-DRS को लेकर फिर मचा बवाल, कोहली ने स्टंप्स माइक के पास आकर जाहिर की प्रतिक्रिया


गलत फैसले के बाद गुस्सा जाहिर करते विराट कोहली
Highlights
- तीसरे टेस्ट मैच में DRS के फैसले को लेकर बवाल मच गया
- डीन एल्गर विवादास्पद डीआरएस निर्णय के कारण पवेलियन लौटने से बच गये
- कप्तान विराट कोहली और अन्य सदस्यों ने फैसले पर जाहिर किया गुस्सा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में DRS के फैसले को लेकर बवाल मच गया है। टीम के कप्तान विराट कोहली और अन्य सदस्यों ने तीसरे दिन के खेल के आखिरी 45 मिनट के खेल के दौरान उस वक्त आपा खो दिया जब अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर विवादास्पद डीआरएस निर्णय के कारण पवेलियन लौटने से बच गये।
दक्षिण अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर साफ LBW लग रहे थे लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी। कोहली हालांकि डीआरएस के फैसले से खुश नहीं दिखे और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पर नाखुशी जतायी। भारतीय खिलाड़ियों को पता था कि स्टंप माइक में उनकी हर बातचीत रिकॉर्ड हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इसका इस्तेमाल किया। इस दौरान किसी भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ है।’’ तो वही दूसरे खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ प्रसारणकर्ता यहां पैसे बनाने के लिए है।’’ एक और भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि माइक्रोफोन हमारी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है।’’
अश्विन भी प्रसारक की बॉल-ट्रैकिंग तकनीक पर कटाक्ष करने से खुद को रोक नहीं पाए, उन्होंने कहा, ‘‘ ‘सुपरस्पोर्ट’ आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए।’’ इस पर कोहली ने कहा, ‘‘ सिर्फ विरोधी टीम पर ही नहीं, अपनी टीम पर भी ध्यान दें। हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।’’ दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 101 रन बनाये और वह अब लक्ष्य से 111 रन पीछे है। तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।