राष्ट्रीय

Podcast coronavirus today update india active case over 1 lakh know all states condition nodaa

न्यूज18 हिंदी के पॉडकास्ट में आपका स्वागत है, दोस्तो, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए. इस बीच कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 552 नए मामले भी सामने आए, जिसके बाद रविवार को देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इस बीच, आज से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगना शुरू हो जाएगा. ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रिकॉशनरी डोज देने का फैसला किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. वैक्सीन के लिए पात्र लोग चाहें तो अपने कोविन ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराएं. देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्चस्तरीय बैठक में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया. समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को कोविड-19 की स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. आइए जानें देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है.


पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए. राज्य में कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण 78111 एक्टिव मरीज हैं. पश्चिम बंगाल की राजधीनी कोलकाता में रविवार को 8,712 नए मामले रिपोर्ट किए गए, जो राज्य में सामने आए मामलों की लगभग एक तिहाई है.

महाराष्ट्र में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 69 लाख 20 हजार 44 हो गई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 12 रोगियों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में ओमिक्रॉन स्वरूप के 207 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए उपासना स्थलों और शराब की दुकानों सहित अन्य स्थलों पर पाबंदियां धीरे-धीरे लागू करेंगी, जहां अधिक लोग एकत्रित होते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,751 नए मामले मिले हैं. इस अवधि में कोरोना से 17 लोगों की मौत भी हुई है. डीडीएमए यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए शहर में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है. इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि लोग मास्क पहनने के नियम का पालन करते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7695 नए मामले सामने आए, वहीं 4 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में इस वक्त 25,974 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कई पाबंदियां लागू की गई हैं. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश हैं.

उत्तराखंड में रविवार को 1413 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित एक मरीज की मौत भी हो गई. प्रदेश में सामने आए नए मामलों में सबसे ज्यादा 505 मामले देहरादून में मिले, जबकि हरिद्वार में 299, उधमसिंह नगर में 203, पौड़ी में 147 और नैनीताल में 139 मामले सामने आए.

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत हुई है. रविवार को सामने आए संक्रमितों की संख्या के बाद राज्य में कोरोना के 15,464 एक्टिव हैं.

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2,039 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक संक्रमण से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 6,842 मरीजों का इलाज चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 234 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे हैं. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं.

गुजरात में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,275 नए मामले सामने आए. इस अवधि में ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आने से इसकी तादाद 236 पर कायम है. रविवार को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. राज्य में फिलहाल 27,193 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 26 मरीज जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.

गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,922 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1 मरीज की मौत हो गई है. राज्य में अभी कोविड के 9,209 मरीज उपचाराधीन हैं.

राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19,467 हो गई है. जयपुर में रविवार को एक संक्रमित की मौत हो गई. राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद करने के साथ ही रविवार को कर्फ्यू, बाजार के समय को सीमित करने और रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता को सीमित करने की घोषणा की है.

जम्मू कश्मीर में स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोविड-19 से 3 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 687 नए मामले सामने आए हैं.

केरल में रविवार को संक्रमण के 6,238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 रोगियों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34,902 हो गई है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 हजार मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई.

तमिलनाडु में रविवार को 12,895 नए मामले सामने आए, साथ ही 12 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया कि अभी 51,335 मरीज उपचाराधीन हैं.

तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,673 नए मामले सामने आए. तेलंगाना सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई है. बुलेटिन में कहा गया कि अभी 13,522 मरीज उपचाराधीन हैं.

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे थे. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं. न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में आज इतना ही. नई खबरों और नए अपडेट के साथ हम फिर मिलेंगे. तबतक के लिए अनुराग अन्वेषी को दें विदा. नमस्कार.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
VIVA99 adalah salah satu deretan daftar situs judi online terpercaya dan paling gacor yang ada di indonesia . VIVA99 situs agen judi online mempunyai banyak game judi slot online dengan jacpot besar, judi bola prediksi parlay, slot88, live casino jackpot terbesar winrate 89% . Mau raih untung dari game judi slot gacor 2022 terbaru? Buruan Daftar di Situs Judi Slot Online Terbaik dan Terpercaya no 1 Indonesia . VIVA99 adalah situs judi slot online dan agen judi online terbaik untuk daftar permainan populer togel online, slot88, slot gacor, judi bola, joker123 jackpot setiap hari