gold price gave good news to the customers big change in silver know the price of 22 carat gold | सोने की कीमत ने ग्राहकों को दी खुशखबरी,चांदी में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है 22 कैरेट गोल्ड के दाम


सोने की कीमत ने ग्राहकों को दी खुशखबरी,चांदी में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है 22 कैरेट गोल्ड के दाम
Highlights
- सोना 145 रुपये की गिरावट के साथ 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद
- चांदी 397 रुपये की गिरावट के साथ 60,498 रुपये प्रति किलो पर बंद
- रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 75.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 145 रुपये की गिरावट के साथ 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 397 रुपये की गिरावट के साथ 60,498 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,895 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 75.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार तथा अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि के साथ न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बुधवार को हाजिर सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।’’