Borussia Monchenglabach beat Bayern Munich 1-2 in the Bundesliga League


Borussia Monchenglabach vs Bayern Munich
Highlights
- बायर्न म्यूनिख को बोरूसिया मोंशेनग्लाबाख के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा
- दोनों टीमों के बीच अक्टूबर में हुए पिछले मुकाबले में भी मोंशेनग्लाबाख ने 5-0 से जीत दर्ज की थी
बायर्न म्यूनिख को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बीच शुरू हुए बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को बोरूसिया मोंशेनग्लाबाख के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दोनों क्लब विशेषकर बायर्न म्यूनिख के कई खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के कारण लीग के शीतकालीन ब्रेक के बाद होने वाले इस मुकाबले के आयोजन पर संदेह था।
यह भी पढ़ें- AUS v ENG: एशेज में लगातार दूसरा शतक जड़ते ही उस्मान ख्वाजा ने रच दिया इतिहास
शुक्रवार को हालांकि लीग अधिकारियों ने फैसला किया कि क्लब के पास पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद हैं। रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने लीग में अपना 20वां गोल दागकर बायर्न को बढ़त दिलाई लेकिन फ्लोरियन नेहॉस और स्टीफन लेनर ने चार मिनट के भीतर दो गोल दागकर मोंशेनग्लाबाख को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
दोनों टीमों के बीच अक्टूबर में हुए पिछले मुकाबले में भी मोंशेनग्लाबाख ने 5-0 से जीत दर्ज की थी।