राष्ट्रीय
UAE ने बदल दिया साप्ताहिक अवकाश, पहली बार शुक्रवार को खुले दफ्तर-स्कूल

यूएई प्रशासन ने साप्ताहिक अवकाश बदलने का चौंकाने वाला निर्णय बीते दिसंबर महीने में किया था. हालांकि ये बदलाव सार्वजनिक क्षेत्र के लिये किया है. बता दें कि गल्फ देशों में यूएई को आधुनिक बदलाव करने के लिए जाना जाता है. राजधानी दुबई को पश्चिम एशिया क्षेत्र के व्यावसायिक सेंटर के रूप में पहचाना जाता है.