Bihar corona update 23 ssb personnel coronavirus positive in rapid antigen test nodmk3

मधुबनी. देश के साथ बिहार में भी कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है. इस बीच, मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के राजनगर SSB कैंप (सशस्त्र सीमा बल) में रैपिड एंटीजन किट से 76 जवानों की कोरोना जांच की गई थी. इनमें से 20 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले कैंप के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस तरह राजनगर एसएसबी कैंप के 23 जवान COVID-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इससे कैंप के साथ ही आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को राजनगर एसएसबी कैंप में 76 जवानों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई थी, जिसमें 20 जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले भी 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में एडमिट कराया गया है. राजनगर पीएचसी के लैब टेक्नीशियन इसमाहतुल्ला उर्फ गुलाब का कहना है कि कुछ जवानों को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर बुधवार को राजनगर एसएसबी कैंप में 76 जवानों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई थी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव पाए गए 23 जवानों में से महज 7 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, बाकी 16 जवानों को कोई परेशानी फिलहाल नहीं है.
Bihar Population: 15 करोड़ तक पहुंची बिहार की जनसंख्या, 10 लाख बढ़े वोटर
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. मधुबनी के सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा का कहना है कि मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वार्ड में पर्याप्त बेड की व्यवस्था होने के साथ ही गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू भी तैयार किया गया है. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की चौबीसों घंटे ड्यूटी लगाई गई है.
ऑक्सीजन की व्यवस्था का दावा
कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल समेत कोविड केयर सेंटर में तमाम संसाधनों को पूरी तरह दुरुस्त करने का दावा किया गया है. सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा होने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. सिविल सर्जन का यह भी कहना है कि फिलहाल मधुबनी में हालात काबू में है, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम लोगों को भी पूरी तरह अलर्ट रहने की जरूरत है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |