Omicron in india revised guidelines for home isolation of mild asymptomatic covid 19 cases

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के / बिना लक्षण वाले मरीजों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. गाइडलाइन्स में मंत्रालय ने कहा है कि होम आइसोलेशन के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और कम से कम 7 दिन पॉजिटिव पाए ना जाने और लगातार 3 दिनों तक बुखार नहीं होने के बाद आइसोलेशन खत्म हो जाएगा. होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से जांच कराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमित व्यक्ति अपनी निजी वस्तुएं किसी और साझा ना करे. कहा गया है कि ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन और टेंपरेंचर नियमित तौर पर जांच की जाए. इसमें कमी पाए जाने पर अस्पताल को रिपोर्ट किया जाए. मंत्रालय ने कहा कि होम आइसोलशन के मरीज ट्रिपल लेयर का मास्क पहनें और एक पेपर बैग में उसे 72 घंटे बाद काट कर फेंक दें. मंत्रालय ने गाइडलाइन्स में कहा गया है कि हाथ लगाातर धुलते रहें और शरीर में पानी की कमी ना होने दें.
मंत्रालय ने दिशानिर्देशों में कहा है कि मरीज को मेडिकल ऑफिसर के संपर्क में रहना होगा. साथ ही पैनिक पैदा करने वाली फर्जी जानकारियों से सावधान रहें.
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 58,097 नए COVID मामले दर्ज किए गए. इस समयावधि में 15,389 ठीक हुए और 534 मौतें हुईं. फिलहाल देश भर में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.18% है. नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 2 लाख 14 हजार 4 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 8 सौ 3लोग ठीक हो चुके हैं.
इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 4 लाख 82 हजार 5 सौ 51 हो चुकी है. बता दें 199 दिनों में सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और 192 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 50 हजार के पार हुई है. वहीं 81 दिन में पहली बार 2 लाख से ऊपर एक्टिव केस हैं जो 85 दिनों में सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 18,466, पश्चिम बंगाल में 9,073, दिल्ली में 5,481 नए मामले सामने आए.
मौतों की बात करें तो केरल में 453 (423 बैकलॉग सहित), महाराष्ट्र 20, पश्चिम बंगाल में 16 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रोजाना 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. सभी 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव मामलों में वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि भारत में पिछले 7 दिनों और उससे पीछे 7 दिनों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों के बीच अंतर 316% का अंतर है जो विश्व के औसत 82% से बहुत अधिक है. दुनिया भर की बात करें तो वैश्विक स्तर पर पहली बार 2 मिलियन से अधिक दैनिक नए मामले सामने आए.
भारत में मंगलवार को वैक्सीनेशन के मोर्चे पर 96 लाख से अधिक खुराक दी गई. बुधवार को 96.43 लाख खुराक दी गई है. जिसके बाद कुल संख्या 1 अरब 47 करोड़ 72 लाख हो गई है. वहीं 18+ आबादी में से 85.11 लाख को बुधवार को पहली खुराक और 32.71 लाख दूसरी खुराक लगाई हई है. 15-18 की आबादी में 40.90 लाख को बुधवार को खुराक मिली .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus in India, Covid19, Omicron Alert