कोटा में जीएसएस में लगी आग, अफरातफरी मची, जानिये फिर क्या हुआ ? Rajasthan News, Fierce fire in 220 KV GSS, fireball jumbo transformer– News18 Hindi

जानकारी के अनुसार कोटा-बारां रोड पर डाहरा गांव में स्थित विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी के जीएसएस में लगे जम्बो ट्रांसफार्मर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लगी गई थी. जीएसएस पर तैनात इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. उसके बाद 220 जीएसएस की बिजली सप्लाई बंद करवाई. आग पर काबू पाने के लिये कोटा नगर निगम के अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, श्रीनाथपुरम और गढ़ेपान सीएफसीएल फैक्ट्री से चार दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किये.
8 दमकलों की मदद से डेढ़ घंटे में पाया काबू
सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि करीब 8 दमकलों की मदद से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. ट्रांसफार्मर के ऑयल टैंक का ढक्कन जाम होने के कारण आग बुझाने में देरी हुई थी. जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी थी उसके पास दो और बड़े जम्बो ट्रांसफार्मर में लगे हुए थे. आग उन तक पहुंचती से उससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया. वरना प्रसारण निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान हो जाता.
इस जीएसएस से 33 केवी के 8 फीडर और 11 केवी के 21 फीडर जुड़े हैं
डाहरा स्थित 220 केवी के जीएसएस से 33 केवी के 8 फीडर और 11 केवी के 21 फीडर जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही सुल्तानपुर और सीएफसीएल के 132 केवी के जीएसएस को भी इस जीएसएस से लाइन जा रही है. आग के कारण ये सब प्रभावित रहे. भीषण गर्मी के बीच लाइट चले जाने से इन इलाकों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.