Sensex Nifty firm up gains for third session IT financial shares rally | Stock Market लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 60,600 अंक के पार निफ्टी भी हरे निशान पर


Stock Market लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 60,600 अंक के पार निफ्टी भी हरे निशान पर
Highlights
- शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही
- सेंसेक्स 221 अंक मजबूत होकर फिर 60,500 के स्तर को पार कर गया
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मजबूत होकर 18,055.75 पर बंद
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 221 अंक मजबूत होकर फिर 60,500 के स्तर को पार कर गया। मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान तेजी रही और एक समय यह दिन के उच्चस्तर 60,689.25 अंक तक चला गया था। अंत में यह 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और एसबीआई 4.3 प्रतिशत तक लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान वाले शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक शामिल हैं।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘वित्तीय खासकर प्रमुख बैंकों, आईटी, धातु, दूरसंचार और तेल एवं गैस कंपनियों के वित्तीय नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद है। इससे बाजार को गति मिली।’’ एशिया के अन्य बाजारों में भारी बिकवाली का रुख रहा। चीन में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण शेयर बाजारों में बिकवाली हुई। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे और उन्होंने 124.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।