Will there be a complete lockdown in Delhi due to the increasing speed of Corona Will decide tomorrow

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंगलवार को होने वाली अपनी बैठक में अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 4,099 नए मामले सामने आए और सोमवार को संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत हो गयी.
डीडीएमए ने 29 दिसंबर को अपनी पिछली बैठक में तय किया था कि दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम थी. श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तहत दिल्ली ‘लेवल 4’ (रेड अलर्ट) प्रतिबंधों के दौर में पहुंच गई है, जिसमें अधिकांश गतिविधियों पर रोक और पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाता है. लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक होने के बाद ‘रेड अलर्ट’ लागू किया जाता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के पार, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46% तक पहुंचा
ये भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर डोज पर क्या होगी भारत की रणनीति? टॉप एक्सपर्ट ने दिया जवाब
एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को कहा कि डीडीएमए की पिछली बैठक में, उभरती स्थिति की समीक्षा करने तथा यह तय करने का निर्णय लिया गया था कि क्या और प्रतिबंधों की आवश्यकता है. मंगलवार की बैठक में विचार किया जाएगा कि क्या ओमिक्रॉन (Omicron) के प्रसार पर काबू के लिए कुछ और करने की आवश्यकता है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि शहर में हालांकि दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि ज्यादातर लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित किसी भी मरीज को दिल्ली के अस्पतालों में अब तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Lockdown in Delhi, Omicron