केरल में फिर बिगड़े हालात, 24 घंटे में कोविड से 128 लोगों की मौत, सरकार ने लगाया लॉकडाउन | Kerala Corona Live Updates 22064 new COVID19 cases 128 deaths in the last 24 hours Government imposed complete lockdown on 31st july and 1st august– News18 Hindi


कोरोना के बढ़ने नंबर को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक 6 सदस्यीय टीम को वहां भेजा है. (सांकेतिक तस्वीर: पीटीआई)
देश के जहां कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है वहीं, केरल में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को भी केरल में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में राज्य में 22,064 नए केस सामने आए हैं
नई दिल्ली: नई दिल्ली. केरल में कोरोना (Coronavirus) के लगातार केस अब डरा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में एक बार फिर से 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी परेशान कर दिया है. हालांकि राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन (Lockdoan in Kerala) लगाने का फैसला किया है लेकिन ये आंकड़े चिंताजनक हैं. दक्षिण के इस राज्य में कोरोना के बढ़ने नंबर को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक 6 सदस्यीय टीम को वहां भेजा है.
देश के जहां कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है वहीं, केरल में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को भी केरल में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में राज्य में 22,064 नए केस सामने आए हैं जबकि 16,649 लोग ठीक हुए हैं. कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.