Children of 15 to 18 year will get coronavirus vaccine why it was very important Expert told

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन आगामी 3 जनवरी से शुरू होगा. उन्होंने कहा, “15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा. 2022 में, 3 जनवरी को, सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी.”
इस संबंध में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों का इम्यून सिस्टम काफी हद तक व्यस्क लोगों यानी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों जैसा ही होता है. ऐसे में इनको वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी था. उन्होंने कहा कि यूरोप के कई देशों में भी इसी कारण से इसी आयु वर्ग के बच्चों में वैक्सीन की शुरुआत की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Coronavirus vaccination, Coronavirus vaccine