Maharashtra government imposed night curfew from today due to corona virus Omicron variant

मुंबई. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र में आज से ही नाइट कर्फ्यू (Maharashtra Night Curfew) लगा दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन में कहा गया है कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. राज्य के किसी भी हिस्से में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. सरकार की तरफ से सख्त तौर पर कहा गया है कि कोरोना नियमों (Corona rules) का उल्लंघन करने पर 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. साथ ही कार्यक्रम में नियम तोड़ने पर आयोजकों को 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
नई गाइडलाइन के मुताबिक, आज रात से कर्फ्यू जारी होने के बाद 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. माना जा रहा है कि इससे कोरोना संक्रमण के मामले कम करने में मदद मिलेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 1410 नए मामले दर्ज किए गए हैं.वहीं 12 लोगों की मौत से सरकार की चिंता काफी बढ़ गई है, राज्य एक बार फिर से तीसरी लहर की तरफ बढ़ने लगा है. त्योहारी सीजन में संक्रमण के मामले और भी तेजी से बढ़ सकते है. क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए रात को घर से बाहर निकलते हैं. इस दौरान रेस्तरां और होटलों में भारी भीड़ मौजूद रहती है. माना जा रहा है कि इस कारण महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |