मण्डल स्तर पर भी कार्यकारिणी बैठकों का आयोजन करेगी बीजेपी haryana news bjp meeting organized with cm manohar lal khattar in chandigarh nodss– News18 Hindi

बैठक में हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पार्टी के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 600 दिनों की उपलब्धियों के बारे में बताया, वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों से जिलों पर हो रही कार्यकारिणी की बैठकों का फीडबैक लिया और आगामी गतिविधियों के बारे में दिशा निर्देश दिए.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर से गुजरते हुए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया कि इस आपात स्थिति में भी ज्यादा से ज्यादा जनता के लिए लाभकारी योजनाएं प्रदेश सरकार ला सके. सरकार राज्य के हर वर्ग के लिए कई योजनाएं लेकर आई. उन्होंने कहा कोरोना में संगठन और सरकार ने मिलकर आम लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया. इतना ही नहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसमें संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता की अपनी भूमिका होती है.
सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक आम आदमी तक लेकर जाने का काम बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी मजबूत संगठन शक्ति के बलबूते ही आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है. इसके कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही प्रतिफल है कि पूरी दुनिया में बीजेपी के जैसा व्यवस्थित और अनुशाषित संगठन दूसरा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला स्तर पर बीजेपी कार्यकारिणी बैठकों का आयोजन कर रही है और जल्द ही हमारे सभी मण्डलों पर भी इस तरह की बैठकों का आयोजन होगा. जबकि कुछ राजनीतिक दलों का संगठन तो केवल गुटबाजी की भेंट चढ़कर रह गया है. प्रदेश में सात सात सालों से जिला और प्रदेश में संगठन के नाम पर ढाक के तीन पात वाली बात बनी हुई है.