अंतरराष्ट्रीय
Mexico City Strong earthquake rocks buildings | मेक्सिको सिटी में भूकंप के तेज झटकों से इमारतें हिलीं , तीव्रता 6.9 मापी गई


मेक्सिको सिटी में भूकंप के तेज झटकों से इमारतें हिलीं , तीव्रता 6.9 मापी गई
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के दक्षिण में स्थित अकापुल्को रिजॉर्ट के पास भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिनके प्रभाव से शहर से करीब 200 मील दूर स्थित देश की राजधानी मेक्सिको सिटी में इमारतें हिल गईं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र ग्युरेरो राज्य में पुएब्लो माडेरो से आठ किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था। भूकंप से फिलहाल क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप से राजधानी के कुछ हिस्सों में करीब एक मिनट तक जमीन में कंपन महसूस किया गया।
इनपुट-भाषा