अंतरराष्ट्रीय
Taliban announces New Afghan government PM Mullah Hassan Akhund Mullah Baradar as Deputy PM अफगानिस्तान: तालिबान ने किया सरकार बनाने का ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद होंगे प्रधानमंत्री


अफगानिस्तान: तालिबान ने किया सरकार बनाने का ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद होंगे प्रधानमंत्री
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर 15 अगस्त को कब्जा करने के करीब तीन सप्ताह बाद मंगलवार को तालिबान ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया। तालिबान ने मुल्ला हसन अखुंद को नई सरकार में प्रधानमंत्री बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, मुल्ला बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा की गई है।
तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नई सरकार में मुल्ला याकूब नई सरकार में रक्षा मंत्री की भूमिका निभाएंगे और अमीर मुत्ताकी विदेश मंत्री बनेंगे। तालिबान की ओर से सिराजुद्दीन हक्कानी को गृहमंत्री बनाने का ऐलान किया गया है। इनके अलावा तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद उप सूचना मंत्री के रूप में काम करेंगे।
सरकार में किसे क्या पद मिला?
- मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद- प्रधानमंत्री
- मुल्ला अब्दुल गनी बरादर- उप प्रधानमंत्री
- मुल्ला अब्दुल सलाम हनफी- उप प्रधानमंत्री
- मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद- रक्षा मंत्री
- मुल्ला सिराजुद्दीन हक्कानी- आंतरिक मंत्री
- अमीर खान मोत्ताकी- विदेश मंत्री
- मुल्ला हिदायतुल्ला- वित्त मंत्री
- शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर- शिक्षा मंत्री
- मुल्ला खैरुल्ला खैरख्वा- सूचना और संस्कृति मंत्रालय
- कारी दीन मोहम्मद हनीफ- अर्थव्यवस्था मंत्रालय
- मौलवी नूर मोहम्मद साकिब- हज और अवकाफी
- मौलवी अब्दुल हकीम शरिया- न्याय मंत्री
- नूरुल्लाह नूरी- सीमा और जनजातीय मामलों के मंत्री
- यूनुस अखुंदजादा- ग्रामीण विकास मंत्रालय
- शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई- उप विदेश मंत्री