PM Narendra Modi will release a special commemorative coin of Rs 125 on 1st September | पीएम मोदी कल देंगे एक विशेष तोहफा, करेंगे 125 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी


PM Narendra Modi will release a special commemorative coin of Rs 125 on 1st September
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी एक सितंबर को इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी के 125वें जन्मदिवस के मौके पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ ही वह श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपदा के 125वें जन्म दिवस के अवसर पर एक जनसभा को शाम साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित भी करेंगे।
स्वामी जी ने इंटरनेशनल सोसाएटी फॉर कृष्णा कंसियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी, जिसे हरे कृष्णा मूवमेंट के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद भागवत गीता और अन्य पौराणिक वेदों को 89 भाषाओं में अनुवाद किया है और इन्हें पूरी दुनिया में फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
स्वामी जी ने दुनिया को भक्ति योग का पाठ पढ़ाने के लिए दुनियाभर में 100 से अधिक मंदिरों की स्थापना की है और कई किताबें लिखी हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
एएसआई संरक्षित स्मारकों पर 2020-21 के दौरान 75 प्रतिशत कम सैलानी आए
कोविड-19 संकट से बुरी तरह प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के केंद्रीय स्तर पर संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों की तादाद इसके पिछले साल के मुकाबले करीब 75 प्रतिशत घटकर 1.19 करोड़ रह गई। नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने मंगलवार को बताया कि उनकी अर्जी पर एएसआई ने उन्हें सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी।
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई के केंद्रीय स्तर पर संरक्षित स्मारकों में वित्त वर्ष 2019-20 में करीब 4.84 करोड़ पर्यटक पहुंचे। ब्योरे के मुताबिक इन स्मारकों में वित्त वर्ष 2018-19 में 5.31 करोड़, 2017-18 में 5.18 करोड़ और 2016-17 में 4.81 करोड़ पर्यटकों ने कदम रखा था।
यह भी पढ़ें: Tata Motors ने लॉन्च की Tigor EV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 306 किलोमीटर
यह भी पढ़ें: जिन व्यापारियों ने पिछले दो महीने से नहीं किया GST से जुड़ा ये काम, उन्हें पड़ेगा अब पछताना
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी पेश करेंगे सबसे सस्ती कोविड-19 वैक्सीन, कंपनी को मिली परीक्षण की मंजूरी
यह भी पढ़ें: EV को बढ़ावा देने बिजली मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, केंद्रीय मंत्रियों और सभी CM को लिखा पत्र