Power failure in central and south Mumbai local train halted between Andheri and Churchgate-मध्य और दक्षिणी मुंबई में हुई बिजली गुल, अंधेरी से चर्चगेट के बीच लोकल ट्रेन रुकी


मुंबई में लोकल ट्रेन रुकी
Highlights
- मध्य और दक्षिणी मुंबई के कुछ इलाकों में रविवार सुबह बिजली गुल हो गई
- अंधेरी और चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गई
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है
मध्य और दक्षिणी मुंबई के कुछ इलाकों में रविवार सुबह बिजली गुल हो गई, जिससे एक लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि बिजली आपूर्ति रुकने से अंधेरी और चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गई। देश की आर्थिक राजधानी की जीवनरेखा समझी जाने वाली लोकल ट्रेन कुछ देर बाधित रहने के बाद मध्य रेलवे मार्ग पर संचालित की रही हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले, मध्य मुंबई के सायन, दादर और माटुंगा इलाके के लोगों ने बिजली गुल होने की सूचना दी थी। नगर निकाय के पार्षद नेहल शाह ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं दक्षिण मुंबई के इलाकों से भी मिली थीं। अधिकारियों ने बताया कि बिजली गुल होने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है और आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
टाटा पावर से जब इस बिजली कटौती को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। हालांकि कुछ ही समय में इस कमी को ठीक कर लिया गया था और फिर से बिजली आ गई थी। ऐसा ही एक फॉल्ट 12 अक्टूबर 2020 को हुआ था जब मुंबई के कई इलाकों में बिजली कटौती की वजह से लोकल ट्रेन रुक गई थी।