Pakistan will give entry to people coming from Afghanistan only in Islamabad अफगानिस्तान से आने वालों को सिर्फ इस्लामाबाद में एंट्री देगा पाकिस्तान: रिपोर्ट
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को स्वीकार करने का फैसला किया है। इनमें से ज्यादातर यात्रियों को केवल राजधानी इस्लमाबाद में सीमित समय तक रहने की अनुमति दी जाएगी। शनिवार को मीडिया में आई खबर के अनुसार, पाकिस्तान ने कराची और लाहौर को दो अन्य परिवहन अड्डों के रूप में उपयोग करने की योजना स्थगित कर दी है। यहां अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से 31 अगस्त को अफगानिस्तान से निकासी की समयसीमा खत्म होने से पहले निकासी में मदद करने का अनुरोध किया था।
अधिकारियों ने कहा कि दूतावास ने विमान के जरिये तीन श्रेणियों के तहत यात्रियों को लाने या स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी है। पहली श्रेणी में अमेरिकी राजनयिक और नागरिकों को रखा गया है। दूसरी श्रेणी में अफगान नागरिक और तीसरी श्रेणी में अन्य देशों के लोग शामिल हैं। अफगानिस्तान युद्ध के दौरान नाटो बलों का समर्थन करने वाले अफगानों सहित लगभग 4,000 लोगों को अमेरिका ले जाने से पहले कराची और इस्लामाबाद लाए जाने की उम्मीद थी।
हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने ‘जियो न्यूज’ को बताया कि संघीय सरकार कराची और लाहौर हवाई अड्डों का उपयोग केवल स्टैंडबाय विकल्पों के रूप में करेगी। लिहाजा, अफगानो के प्रवेश को केवल इस्लामाबाद तक सीमित रखा जाएगा।