खेल
रिचर्डसन की जगह RCB ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल- george garton joings rcb for uae leg of ipl 2021


george garton joings rcb for uae leg of ipl 2021
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए चरण के लिये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन को टीम में शामिल किया।
‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी गार्टन 38 टी20 मैचों में खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाये हैं। बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में औसत 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है।
गावस्कर-हुसैन के बीच खड़ा हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला
आरसीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि गार्टन का आईपीएल में यह पहला सत्र होगा। इस तरह आरसीबी ने अभी तक चार खिलाड़ी बदल दिये हैं। आरसीबी अबुधाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।