Nova Eyewear introduces advanced lens technology range | नोवा आईवियर ने एडवांस्ड लेंस टेक्नोलॉजी रेंज पेश की


नोवा आईवियर ने एडवांस्ड लेंस टेक्नोलॉजी रेंज पेश की
नई दिल्ली: नोवा आईवियर आपके लिये यूवी प्रोटक्टेड फैशनेबल नोवा सनग्लासेस और नोवा कम्प्लीट आईग्लासेस की एक रेंज पेश की है। इन चश्मों में ब्लू-लाइट फिल्टर लेंसेस लगे हुए हैं, जो मिलेनियल्स और जनरेशन जेड की देखने सम्बंधी जरूरतों को पूरा करते हैं। एडवांस्ड लेंस टेक्नोलॉजी से लैस और बहुत ही बारीकी से बनाई गई यह प्रोडक्ट लाइन ज़ीरो पावर और पॉवर्ड, दोनों लेंसेस के साथ उपलब्ध है।
कंपनी फॉग-फ्री विजन और लेंस की पूरी स्पष्टता के लिये, नोवा आईवियर अपने क्लेकशन से एंटी-फॉग सॉल्यूशंस और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग्स की पेशकश भी कर रही है। यह आपके सफर, काम और फैशन की सारी जरूरतों के लिये सबसे बेहतरीन हैं। नोवा आईवियर भारत के सभी प्रमुख ऑप्टिकल स्टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।