IND vs ENG: England announced the team for the third test, these three players were dropped – IND vs ENG : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, इन तीन खिलाड़ियों को किया बाहर


IND vs ENG: England announced the team for the third test, these three players were dropped
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबानों ने जैक क्रॉली, डोम सिबली और जैक लीच को बाहर का रास्ता दिखाया है, वहीं डेविड मालन और साकिब महमूद को टीम में जगह मिली है। मलान तीन साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था, वहीं साकिब महमूद को अगर तीसरे टेस्ट में मौका मिलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।
जैक क्रॉली और डोम सिबली को पहले दो टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वह अब क्रमशः केंट और वारविकशायर लौटेंगे।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (C), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड
उल्लेखनीय है, पहला टेस्ट मैच बारिश की खलल की वजह से ड्रॉ रहा था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेजबानों को 151 रन से धूल चटाई थी। भारत अब 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं।