प्रोपर्टी के लिये हिस्ट्रीशीटर भाई ने सगी बहन को गोली से उड़ाया, बेटे से जान बचाकर भागी मां

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में रिश्तों को तार-तार कर देने और दिल को दहला देने वाला (Heart wrenching) मामला सामने आया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना इलाके में एक भाई ने प्रोपर्टी के लिये अपनी सगी बहन (Real sister) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी. उसके बाद आरोपी भाई ने अपनी मां को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह जान बचाकर पड़ोसी के घर मे छिप गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बेटे की करतूत से सदमे में आई मां (Mother) ने उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से दो पिस्टल बरामद की गई है.
जोधपुर ईस्ट डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी श्रवण बिश्नोई हिस्ट्रीशीटर है. उसने लूनी विधानसभा इलाके के डिगाडी क्षेत्र में प्रोपर्टी के विवाद के चलते चार दिन पहले 10 मार्च को अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतका की जोलियाली निवासी मां मोहनी देवी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी निरमा पर उसके बेटे ने 4 से 5 राउंड फायरिंग की. इससे गोली लगने से निरमा की मौत हो गई.
मां ने पड़ोसी के घर में छिपकर बचाई जान
मृतका की मां ने बताया कि श्रवण ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर पड़ोसी के घर में छिप गई थी. इसलिये बच गई. इसके बाद आरोपी मोके से फरार हो गया. मोहिनी देवी का आरोप है कि हत्या प्रोपर्टी विवाद को लेकर गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौका मुआयाना किया और आरोपी की धरपकड़ के लिये टीमों का गठन किया.
बोरानाडा इलाके से किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने श्रवण की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि श्रवण बोरानाडा इलाके में छिपा हुआ है. इस पर टीम ने बोरानाडा में दबिश देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर श्रवण बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से 2 पिस्टल भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
आपके शहर से (जोधपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jodhpur News, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news