देश के सबसे बुजुर्ग धर्मगुरुओं में से एक डॉक्टर मार क्रायसोस्टोम का 103 की आयु में निधन


क्रायसोस्टोम पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायण और दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी समेत देश के कई बड़े नेताओं के करीबी रहे. (फोटो: Facebook/@Rev.Dr.MarChrysostom)
Dr Philipose Mar Chrysostom Died: देश के सबसे बुजुर्ग बिशप (Bishop) में से एक उन्हें साल 1944 में पुजारी बनाया गया था. वे 1953 में बिशप बने. इसके बाद साल 1999 में उन्हें मारथोमा चर्च का मेट्रोपॉलिटन बनाया गया था. साल 2010 में रिटायरमेंट तक वे इस पद पर रहे.
देश के सबसे बुजुर्ग बिशप में से एक उन्हें साल 1944 में पुजारी बनाया गया था. वे 1953 में बिशप बने. इसके बाद साल 1999 में उन्हें मारथोमा चर्च का मेट्रोपॉलिटन बनाया गया था. साल 2010 में रिटायरमेंट तक वे इस पद पर रहे. खास बात है कि अपने जीवन काल में क्रायसोस्टोम पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायण और दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी समेत देश के कई बड़े नेताओं के करीबी रहे.