IPL 2021: Mike Hesson made a big statement as soon as he became the coach of RCB – IPL 2021 : आरसीबी का कोच बनते ही माइक हेसन ने दिया बड़ा बयान


IPL 2021: Mike Hesson made a big statement as soon as he became the coach of RCB
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम और उनके मैनेजमेंट में काफी बदलाव हुए हैं। केन रिचर्डसन, फिन ऐलन, डेनियल सैम्स और ऐडम जैम्पा जैसे खिलाड़ियों के उपलब्ध ना होने की वजह से टीम ने इनके रिप्लेसमेंट के रूप में अन्य खिलाड़ियों को जगह दी है, वहीं निजी कारणों की वजह से कोच साइमन कैटिच ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी के कोच की भूमिका में उनके क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन दिखाई देंगे।
आरसीबी ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए वानिदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और सिंगापुर के टिम डेविड को जगह दी है। अब आरसीबी के नए कोच माइक हेसन ने ऐलान किया है कि उनकी टीम जल्द ही आईपीएल 2021 के लिए एक और खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करेगी।
आरसीबी ने अपने ट्विटर पेज पर माइक हेसन का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हेसन कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि खिलाड़ियों के उपलब्ध ना होने के बाद हमारा पहला टारगेट वानिदु हसरंगा थे। हमने इस टीम में टिम डेविड को भी शामिल किया है जो मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स के बैकअप भी भूमिका निभाएंगे। हमारे पास अभी एक स्लॉट खाली है और हम आखिरी खिलाड़ी का ऐलान जल्द ही करेंगे।
बता दें, आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी को एडम जैमपा, डेनियल सैम्स, फिन ऐलन और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल-14 के पहले हिस्से को कोरोना महामारी के कारण मई महीने में स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान इस लीग में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे।
वहीं इस लीग के दूसरे हिस्से की शुरुआत 19 सितंबर से दुबई में हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
मुंबई और सीएसके की टीम यूएई पहुंच चुकी है। यूईए में दबुई के अलावा बांकी दो अन्य जगहों अबुधाबी और शारजाह में आईपीएल के मैच खेले जाने हैं। इस दौरान 13 मैच दुबई में, 10 मैच अबुधाबी में और बांकी के 8 मैच शारजाह में जाएंगे।