कर्नाटक: शिवमोगा से ISIS से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, बम धमाकों का था बड़ा प्लान

हाइलाइट्स
कर्नाटक के शिवमोगा में पुलिस ने बड़े बम्ब धमाके के साजिश को नाकाम किया
सरगना यासीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है
पुलिस ने आरोप लगाया कि गिरोह के सदस्य विस्फोटक की खरीद की प्रक्रिया में थे और उनकी योजना पूरे राज्य में धमाके करने की तैयारी थी
शिवमोगा: कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivmogga) में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़े बम्ब धमाके की साजिश को नाकाम कर दिया है. जी हां ISIS से जुड़े तीन आतंकवादियों (Terorist) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोप लगाया कि गिरोह के सदस्य विस्फोटक की खरीद की प्रक्रिया में थे और उनकी योजना पूरे राज्य में धमाके करने की तैयारी थी. पुलिस ने स्वत: ही शिवमोगा निवासी शारिक, माजी और सईद यासीन के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (UAPA) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस प्राथमिकी के मुताबिक गिरोह के सदस्य इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को बढ़ाने की योजना बना रहे थे, जो भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ है. कर्नाटक के गृहमंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘तीनों के इस्लामिक स्टेट से संबंध है.’’ उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उनकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है. वे शिवमोगा और तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं और उनका संबंध मंगलुरु से है.’’
पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने धमाके करने सहित आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया है. सूत्रों ने बताया, ‘‘सरगना यासीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. यासीन पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर है.’’
गौरतलब है कि शिवमोगा इस साल के शुरुआत में उस समय चर्चा में आया था जब हिजाब विवाद के बीच हिंदुत्व कार्यकर्ता हर्ष की हत्या कर दी गई. अगस्त में उस समय शहर से झड़पों की खबर आई जब कुछ दक्षिणपंथी पक्ष के सदस्यों ने हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोस्टर लगाए और कुछ मुस्लिमों ने विरोध किया.
झड़प के दौरान 20 वर्षीय युवक को चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. शिवमोगा जिले के ही निवासी ज्ञानेंद्र ने दावा किया कि गिरफ्तार संदिग्धों में से एक का संबंध पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी समूह से है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arrest, Bomb Blast, ISIS terrorists, Karnataka, Police, Terrorist arrest
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 18:50 IST