UP में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 2 केस मिले, BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से भेजे गए थे सैंपल- 2 cases of COVID 19 Delta Plus variant found in UP samples were sent from Gorakhpur upas– News18 Hindi

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 191 है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,947 रह गई है, जिसमें 1,351 मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. अब तक कुल 16,82,321 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. रिकवरी दर 98.6% है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2,57,897 सैंपल की जांच की गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.04% चल रही है. प्रदेश में अब तक 5.95 करोड़ से भी अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में सर्विलांस की गतिविधि निरंतर चल रही है. अब तक 3,58,53,696 घरों में रहने वाले 17,23,53,452 लोगों का हाल-चाल जाना गया है. प्रदेश में अब तक कुल 3,45,28,881 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. जितनी तेजी से टीकाकरण होगा, उतनी ही तेजी से महामारी नियंत्रित होगी.
यूपी में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि: अमित मोहन प्रसाद
कोरोना संक्रमण भले ही निचले स्तर पर पहुंच चुका हो, लेकिन यह समाप्त नहीं हुआ है।
प्रदेश में डेल्टा+ वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं।हमें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना होगा: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@navneetsehgal3@sanjaychapps1@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) July 7, 2021
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण युद्धस्तर पर संचालित हो रहा है. कल 10 लाख से भी अधिक वैक्सीन की डोज देकर प्रदेश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कोरोना संक्रमण भले ही निचले स्तर पर पहुंच चुका हो, लेकिन यह समाप्त नहीं हुआ है. प्रदेश में डेल्टा+ वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. हमें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना होगा. प्रदेश में अब भी निगरानी समितियों द्वारा 97,000 गांवों में 80,000 टीमों के माध्यम से ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है. लक्षणयुक्त लोगों का एंटीजन/RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है. सामान्य लक्षणयुक्त मरीजों को नि:शुल्क मेडिकल किट वितरित की जा रही है. अब तक प्रदेश में 16 लाख से अधिक मेडिकल किट वितरित की गई हैं.
इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी