ऑक्सीजन की 4 गुना डिमांड पर मचे घमासान के बीच बोले रणदीप गुलेरिया, कहा- मुझे नहीं लगता डिमांड बढ़ाकर बताई गई | Randeep Guleria said amidst the ruckus on 4 times demand of oxygen, said

विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अंतरिम रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर ऑक्सीजन की डिमांड 4 गुना बढ़ाकर बताई गई, लेकिन अब ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्य और एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के एक बयान से सियासत में कुछ अलग ही बदलाव ला दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Oxygen Audit Report: CM केजरीवाल बोले- मेरा गुनाह, लोगों की सांसों के लिए लड़ा
एम्स डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कह सकते हैं कि दिल्ली ने अपनी ऑक्सीजन डिमांड 4 गुना बढ़ाकर बताई है. डॉक्टर गुलेरिया के मीडिया को दिए गए इस बयान के बाद अब यह सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर विपक्ष ने बिना अंतरिम रिपोर्ट को कोर्ट में सबमिट कराये जाने से पहले इस तरह का बवाल क्यों मचाया?
बताते चलें कि दिल्ली ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट कमेटी की ओर से कोर्ट में अभी यह रिपोर्ट जमा नहीं कराई गई है. इस मामले पर अगली सुनवाई 30 जून को होनी है.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं, झूठ बोल रही BJP
उधर, विपक्ष की ओर से ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कल यह भी स्पष्ट किया था और कहा था-मेरा गुनाह- मैं अपने दो करोड़ लोगों की सांसो के लिए लड़ा, जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जागकर ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहा था, लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया. लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया. उन्हें झूठा मत कहिए. उन्हें बहुत बुरा लग रहा है.
ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी (Oxygen audit committee) की रिपोर्ट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं. भाजपा इस पर झूठ बोल रही है. मनीष सिसोदिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वाले अपने मुख्यालय में बैठकर रिपोर्ट बनाते हैं और उसे ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट बताते हैं.
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बनाई है. हमने कमेटी के कई सदस्यों से बात की है. उन्होंने कहा कि किसी रिपोर्ट पर अभी साइन ही नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने साइन किया हो या उसे अप्रूव किया गया हो, ऐसी कोई रिपोर्ट है तो सामने लेकर आएं.