Corona explosion New Year celebration heavy on Jaipur Health Minister Parsadilal Meena accepted this fact rjsr – Corona: जयपुर पर भारी पड़ा नये साल का जश्न, स्वास्थ्य मंत्री बोले

जयपुर. नये साल का जश्न मनाना (New Year celebration) जयपुर को भारी पड़ गया. गहलोत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने भी माना कि नए साल के जश्न की वजह से जयपुर में कोरोना (Corona) इतना अधिक तेजी से फैला. मीणा ने कहा की बाहर से सैलानियों की पहले से ही होटलों में बुकिंग होने और उनके आने की वजह से नए साल पर सरकार ने सख्ती नहीं की. इससे कोरोना केस बढ़े. मीणा ने कहा की 31 दिसंबर को रात में 2 घंटे की नाइट कर्फ्यू में नए साल पर छूट देने से भी भीड़ बढ़ी. राजस्थान के कोरोना के 75 फीसदी केस अकेले जयपुर में हैं.
स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि जयपुर में कोरोना पर नियंत्रण के लिए अब सख्ती की जा रही है. इससे राज्य के दूसरे हिस्सों में कोरोना न बढ़े इसकी कोशिश की जा रही है. मीणा ने कहा कि अब बाहर से आने वाले यात्रियों के सेम्पल लिए जा रहे हैं. आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. बाहर से आने वाला व्यक्ति डबल वैक्सीनेटेड है या नहीं यह चेक किया जा रहा है.
जयपुर में 7.27 फीसदी है कोरोना की संक्रमण दर
जयपुर में पिछले 7 दिन में 200 फीसदी केस बढ़े हैं. जयपुर में कोरोना की संक्रमण दर 7.27 फीसदी है. यह देश में सर्वाधिक है. जयपुर में 29 दिसंबर तक एक्टिव केस केवल 345 थे. लेकिन 3 जनवरी तक ये बढ़कर 1409 हो गए हैं. वहीं पूरे राजस्थान की बात करें तो 29 दिसंबर तक प्रदेशभर में एक्टिव केसेज की संख्य 537 थी. लेकिन 3 जनवरी तक इनकी संख्या बढ़कर 2084 हो गई.
राजस्थान में हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं
मौजूदा हालात से साफ है कि राजस्थान में संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. दूसरी तरफ लोग कोविड प्रोटोकॉल की पालना को लेकर लापरवाह हो रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है लेकिन संक्रमण अपना असर दिखा चुका है. यह कहां जाकर रुकेगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
पर्यटन को बूम मिला लेकिन जयपुर संक्रमित हो गया
उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में सख्ती होने के कारण बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिये जयपुर आये थे. इससे पहले साल के अंत में देशभर से रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक जयपुर आये. इससे पर्यटन व्यवसाय को बूम तो मिला लेकिन साथ ही जयपुर कोरोना संक्रमित भी हो गया. अब हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona News Update, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update