सरकारी अस्पताल के मैनेजर, सुपरवाइजर यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार– News18 Hindi

सहायक पुलिस अधीक्षक नीतेश पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ महिला कर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. अस्पताल में संविदा पर काम करने वाली कुछ महिला कर्मियों ने एक हफ्ता पहले कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आरोपों की जांच के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें : बंगाल विस अध्यक्ष ने ओम बिरला से राज्यपाल की ‘अत्यधिक दखलअंदाजी’ की शिकायत की
पांडे ने बताया, ‘‘प्राथमिकी में नाम दर्ज किए जाने के बाद हमने अस्पताल के मानव संसाधन प्रबंधक और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी मंगलवार को जामनगर ‘बी’ संभाग के थाने में दर्ज कराई गई थी. मामले की जांच चल रही है.’’
ये भी पढ़ें : UP चुनाव: 2017 का फॉर्मूला आजमाएगी बीजेपी, ‘बूथ जीता तो सब जीता’ की रणनीति पर होगा काम
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 (महिला का शीलभंग करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग) और 354-ए (यौन संबंध का दबाव बनाना) समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में संविदा पर काम करने वाली कुछ महिलाओं ने 16 जून को आरोप लगाया था उनके पर्यवेक्षकों ने उनसे यौन संबंध बनाने को कहा था लेकिन जब उन्होंने इससे इनकार किया तो वरिष्ठों ने उन्हें नौकरी से हटा दिया. मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. राज्य महिला आयोग ने भी जिला पुलिस अधीक्षक को तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.