हार्दिक पांड्या का नया हेयरस्टाइल… वाइफ नताशा ने दिया ऐसा रिएक्शन- Hardik Pandya Flaunts New Hairstyle, Natasa Stankovic Reacts


Hardik Pandya Flaunts New Hairstyle, Natasa Stankovic Reacts
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के मैदान पर और मैदान से बाहर हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। 27 वर्षीय क्रिकेटर ने अब अपने को एक सरप्राइज दिया है। उन्होंने एक नया हेटरकट लिया है जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम का शुक्रिया अदा किया है। ये वही हेयरस्टाइलिस्ट हैं जिन्होंने हाल ही में एमएस धोनी को एक नया लुक दिया था।
कहा जा रहा है कि यूएई में आईपीएल 2021 का दूसरा लेग खेलने के लिए क्रिकेटर्स अपने लुक पर भी काम कर रहे हैं। आईपीएल 2021का दूसरा लेग 19 सितंबर को शुरू होगा।
हार्दिक ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, “हमेशा बेहतरीन, शुक्रिया।”
हार्दिक की ये फोटो तुरंत वायरल हो गईं। इस पोस्ट पर उन्हें कुछ ही घंटों में 9 लाख से ज्यादा लाइक मिले। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेंकोविच ने भी कमेंट किया था। उन्होंने एक आग और आंखों में आंसू वाली इमोजी शेयर की।
IND vs ENG : विराट कोहली फिर इंग्लैंड में हारे टॉस और दर्ज हो गया ये खराब रिकॉर्ड
नताशा के अलावा हार्दिक के लाखों फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट्स किए।