Union budget 2022 food fertiliser petroleum subsidies reduced defence education helth expenditure increases

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) में वित्त वर्ष 2022-23 के बजट (Union Budget-2022) में खाद्य (Food), उर्वरक (Fertilizers) और पेट्रोलियम (Petroleum) पदार्थों पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) को कम किया है. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो सबसे अधिक कटौती करीब 28% की खाद्य सब्सिडी में हुई है. हालांकि शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, कृषि जैसे क्षेत्रों में बजट बढ़ाया भी है.
आंकड़ों के मुताबिक, इस बजट में खाद्य सब्सिडी (Food Subsidy) के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जबकि 2021-22 के संशोधित बजट अनुमान में यह रकम 2.9 लाख करोड़ रुपए की थी. यानी इस बार लगभग 27.59% की कटौती इसमें हुई है. ऐसे ही, खेती के लिए मायने रखने वाली उर्वरक सब्सिडी (Fertilizer Subsidy) में भी करीब 25% की कटौती की गई. यह बीते वित्त वर्ष में 1.50 लाख करोड़ थी. अब 1.40 लाख करोड़ रुपए कर दी गई है. पेट्रोलियम पदार्थों (Petroleum Product) (डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस, आदि) पर पिछले वित्तीय वर्ष में 6,500 करोड़ रुपए सब्सिडी (Petroleum Subsidy) दी गई थी. इस बार इसमें 10.76% की कटौती कर इसका आंकड़ा 5,800 करोड़ रुपए पर ले आया गया है.
यहां बताते चलें कि सरकार के कुल खर्च में लगभग 10% हिस्सा सब्सिडी पर जाता है. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) का बजट भी 98,000 करोड़ रुपए से 73,000 करोड़ रुपए पर ले आया गया है. यानी 25% की कटौती. जबकि ग्रामीण विकास के बजट में 0.3% की कटौती हुई है. यह पहले 2.7 लाख करोड़ के मुकाबले अब 2.6 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा, शिक्षा के लिए बढ़ाया बजट आवंटन
जहां तक कुल बजट आवंटन की बात है तो सरकार ने स्वास्थ्य (Health), कृषि (Agriculture), रक्षा (Defence) और शिक्षा (Education) जैसे क्षेत्रों में खर्च की जाने वाली रकम (Expenditure) को बढ़ाया है. जैसे- शिक्षा के क्षेत्र (Education Sector) में सबसे अधिक 18% बजट (Budget) बढ़ाया गया है. यह पहले 88,000 करोड़ रुपए था. अब 1 लाख करोड़ रुपए होगा. ऐसे ही, रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) का बजट आवंटन 5% के करीब बढ़ाया गया है. यह 2021-22 में 3.7 लाख करोड़ रुपए था. यह अब 3.9 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है. कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) के बजट में 2.5% की बढ़त है. इसका बजट (Budget) 1.48 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है. जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) का बजट 1% बढ़ाकर 85,900 करोड़ रुपए से 86,600 करोड़ रुपए किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Budget, Finance minister Nirmala Sitharaman, Hindi news, Subsidy