Rahul, Mayank, Saini sweat it out in net session ahead of 2nd ODI- राहुल, मयंक, सैनी ने दूसरे वनडे मैच से पहले नेट सत्र में बहाया पसीना


KL Rahul joined the squad and sweated it out in the practice session today
Highlights
- लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने नेट सेशन के दौरान अभ्यास किया
- आइसोलेशन पूरा कर चुके दोनों खिलाड़ियों ने नेट सेशन में हिस्सा लिया
- 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी अभ्यास सत्र का हिस्सा थे
भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले सोमवार को नेट सत्र के दौरान अभ्यास किया। टीम में शामिल होने के बाद आइसोलेशन पूरा कर चुके दोनों खिलाड़ियों ने नेट सेशन में हिस्सा लिया। यह टीम इंडिया के सदस्यों के लिए एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था क्योंकि टीम ने एक दिन पहले ही मैच खेला था।
भारतीय दल में कोविड-19 पॉजिटिव के कुछ मामले सामने आने के बाद अग्रवाल को टीम में जोड़ा गया था। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी अभ्यास सत्र का हिस्सा थे। बीसीसीआई ने क्रिकेटरों की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘देखो यहां कौन हैं। तीनों टीम में शामिल हुए और आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।’’
बता दें कि भारत ने रविवार को सीमित ओवरों के नये कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पहले वनडे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। तीन मैचों की इस सीरीज के दूसरे मैच में इस बात की संभावना है कि अग्रवाल रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे। सीरीज के पहले मैच में रोहित ने इशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था।