कोटा में बाढ़ से भारी तबाही, गांव के गांव बह गये, खेत पानी में डूब गये, -flood havoc-entire village destroyed-fields covered in water– News18 Hindi

कोटा. राजस्थान के कोटा संभाग में आई भारी बाढ़ (Heavy flood) ने ऐसा कहर बरपाया है कि जो कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. यहां खेत के खेत पानी में समा गये. जगह-जगह हजारों कच्चे घर जमींदोज (Destroyed) हो गये. गांव के गांव उजड़ गए. जिले के इटावा क्षेत्र का बोरदा भी ऐसा ही एक गांव है जो पूरी तरह से बाढ़ की भेंट चढ़ गया. इस गांव में पिछले दिनों में जलस्तर 10 से 12 फीट तक बढ़ गया था. इससे गांव में भारी तबाही हुई. गांव में करीब 400 कच्चे मकान हैं. उनमें से लगभग आधे से अधिक ढह गये. यहां एक मकान ऐसा भी है जिसमें चार दिन पहले तक सात कमरे थे. वह आज मलबे का ढेर बदल गया है. बचा है तो सिर्फ इस मकान का प्रवेश द्वार जो तबाही की कहानी बयां कर रहा है.
यह मकान था लटूरलाल का. इलाके में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिये गये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लटूरलाल के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया. बिरला ने पहले हेलीकॉप्टर से इटावा और सुल्तानपुर क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद वे इटावा में लैंड कर सड़क मार्ग से सीधे बोरदा गांव पहुंचे. बिरला लटूरलाल के घर गए. बिरला ने लटूरलाल के कंधे पर हाथ रखा और ढांढस बंधाया. बिरला ने कहा कि कुदरत की मार झेल रहे ग्रामीणों को मदद, सहानुभूति और संबल की आवश्यकता है. केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग लेकर इनकी सहायता की ही जाएगी. हम भी इन लोगों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं.
एक भी घर ऐसा नहीं है जो सुरक्षित हो
उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष महिला कृषक सुनीता के घर भी गए. उसने लहसुन की फसल को घर में यह सोच कर सहेज कर रखा था कि मानसून के बाद अच्छे भाव मिलने पर बेचेगी. लेकिन होनी को जैसे कुछ और ही मंजूर था. पूरी की पूरी फसल पानी में गलकर खराब हो गई. स्पीकर को अपनी पीड़ा बताते हुए सुनीता फफक पड़ी. बिरला ने उसे भी धीरज रखने को कहा. बिरला जब बस्ती में पहुंचे तो तबाही का मंजर दिखाई दिया. एक भी घर ऐसा नहीं था जो सुरक्षित हो. अधिकांश मकान मलबे का ढेर बन चुके थे. जो मकान अब भी खड़े हैं उनकी हालत अब रहने लायक नहीं है. बिरला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मुश्किल की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं. मुआवजे के साथ-साथ उनके लिए छप्पर की भी व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.