Haryana government will give 50-50 lakh rupees to 9 women players of the state who have performed brilliantly in Tokyo Olympics.


Indian Women’s Hockey Team
हरियाणा सरकार टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा ,‘‘ हरियाणा सरकार ओलंपिक महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये नकद पुरस्कार देगी।’’
उन्होंने ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को बधाई दी। भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ब्रिटेन से 3-4 से हार गई।
हरियाणा और पंजाब में खिलाड़ियों के परिवार भारत की जीत की आस में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे रहे। कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रानी के पिता रामपाल ने कहा कि टीम अच्छा खेली लेकिन बदकिस्मती से पहला पदक नहीं जीत सकी।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics : ब्रान्ज मेडल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने दी मात
उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन से खेल पर और युवाओं पर सकारात्मक असर पड़ेगा। गोलकीपर सविता पुनिया के पिता महेंदर पुनिया ने सिरसा में कहा ,‘‘ मैच का नतीजा भले ही जो हो लेकिन वे अच्छा खेले।’’
नेहा गोयल की मां सावित्री मैच देखते समय भावुक हो गई।