डीयू दाखिला प्रक्रिया में ये हुए हैं बदलाव, आवेदन के दौरान ध्यान रखें छात्र du admission online registration fee for genral category obc– News18 Hindi

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 70 हजार सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दो अगस्त को शुरू हुई आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया में एक हफ्ता भी नहीं बीता कि सीटों से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का अनुमान है कि यह संख्या सीटों की दोगुनी तक भी हो सकती है. हालांकि डीयू में एडमिशन लेने की तैयारी में जुटे छात्रों को कुछ प्रमुख चीजों का ध्यान रखना होगा.
कोरोना महामारी के कारण इस बार दाखिला प्रक्रिया भी पिछले सालों से कुछ अलग होगी. पिछले साल से बंद डीयू के कॉलेजों में इस बार छात्र और छात्राएं आवेदन करने से पहले नहीं दिखाई देंगे. कोरोना के कारण पूरी दाखिला प्रक्रिया ही ऑनलाइन कर दी गई है ऐसे में छात्र-छात्राएं बिना कॉलेजों में गए डीयू के लिए घर बैठकर ऑनलाइन आवेदन कर करेंगे.
डीयू हर साल ही दाखिला प्रक्रिया में कुछ न कुछ नया करता है इस बार भी दाखिला और पंजीरकरण को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं. जिन्हें अगर छात्र जान लें तो आवेदन के दौरान कोई भी कन्फ्यूजन नहीं होगा और न ही वे परेशान होंगे. डीयू ने सबसे बड़ी राहत तो छात्रों को कॉलेज और पाठ्यक्रम को लेकर दी है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान अगर छात्र फॉर्म में कॉलेज और पाठ्यक्रम भरना भूल भी जाते हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि वे निश्चिंत रह सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन में यह व्यवस्था की गई है कि छात्र अपने अंक और 12वीं के विषय भरेंगे. ऐसे में प्रतिशत और मैरिट के आधार पर कॉलेज और मौजूद पाठ्यक्रम अपने आप फॉर्म में दर्ज हो जाएंगे. हालांकि छात्र चाहें तो रजिस्ट्रेशन के दौरान इन्हें बदल सकते हैं. इससे एक राहत यह भी है कि अगर छात्रों को कॉलेज और पाठ्यक्रम को लेकर स्पष्ट आइडिया नहीं है तो इस प्रक्रिया से वे यह भी जान पाएंगे कि उन्हें इस प्रतिशत में कौन सा कॉलेज मिल सकता है या किस विषय में दाखिला मिलना संभव है.
पंजीकरण शुल्क में किया गया है बदलाव
इस बारे में डीयू दाखिला समिति चेयरमैन प्रो. राजीव गुप्ता ने बताया कि इस बार ऐसी व्यवस्था है कि छात्रों को अलग-अलग केटेगरी में प्रवेश के लिए अलग-अलग फॉर्म नहीं भरने पड़ेंगे. एक ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से मेरिट आधारित (कट ऑफ) और प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के लिए आवेदन किया जा सकेगा. हालांकि एक बदलाव किया गया है कि इसके लिए पंजीकरण शुल्क अलग-अलग देना होगा.
इस नियम के अनुसार अब सामान्य, ओबीसी, ईडब्लयूएस श्रेणी में मेरिट के आधार पर मिलने वाले कोर्सेज के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में 250 रूपये का भुगतान करना होगा. जबकि अगर कोई छात्र आवेदन फॉर्म में प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के लिए आवेदन करता है तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्लयूएस केटेगर के छात्रों को 750 रुपये जबकि एससी-एसटी, पीडब्लयूडी को 300 रूपये देने होंगे. वहीं अगर कोई आवेदक इसी फॉर्म में स्पोट्र्स व ईसीए के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे 100 रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
ओपन डेज में हुआ बदलाव
डीयू में दाखिले की पूरी प्रक्रिया के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को सुलझाने और छात्रों की किसी भी शंका का समाधान करने के लिए डीयू में ओपन डेज सेशन रखे जाते रहे हैं. इस दौरान छात्र डीयू के कॉलेजों में जाकर दाखिले से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन ही की गई है. ऐसे में अब ओपन डेज के सेशन भी ऑनलाइन ही होंगे. डीयू की ओर से छात्रों को दाखिले की पूरी जानकारी अब ऑनलाइन वेबिनार आदि के माध्यम से दी जाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.