Tokyo Olympics 2020: पदक जीतने पर रवि दहिया के लिए खेल जगत ने लगाया शुभकामनाओं का अंबार- Tokyo Olympics 2020: twitter hailed ravi dahiya for winning olympics silver


Tokyo Olympics 2020: twitter hailed ravi dahiya for winning olympics silver
भारतीय पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। 57 किग्रा फीस्टाइल रेस्लिंग के फाइनल मुकाबले में रूस के पहलवान जाउर उगुएव ने उन्हें 7-4 से हराया। इसी के साथ भारत का रेस्लिंग में गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया है। भारत इससे पहले रेस्लिंग में कुल 5 पदक जीते थे मगर कभी गोल्ड जीतने में सफल नहीं रहा था। आज रवि दहिया की हार के साथ यह सपना फिर से अधूरा रह गया है।
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में पांचवां पदक हासिल करने वाले रवि दहिया के लिए खेल जगत ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लगा दिया। कई खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों आदि ने ट्वीट्स कर बधाई दी है।
स्टार भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर लिखा, “मेडल के लिए बधाई हो भाई रवि कुमार। आप एक सच्चे योद्धा हैं।”
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, “दिल से बधाई रवि दहिया, उन्होंने टोक्यो 2020 में सिल्वर मेडल जीता है। बहुत अच्छा लड़े। देश के लिए गर्व का पल।”
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा, “जहां न पहुंचे कई, वहां पहुंचे रवि! रवि कुमार दहिया: ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट।”