किरणमय नंदा-SP Leader Kiranmoy Nanda said khela hobe in UP elections too doors are open for Shivpal but no alliance upas– News18 Hindi
रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा (Kiranmoy Nanda) ने यहां ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पाण्डेय के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने 2022 चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा दो अंको में ही रहेगी. किरणमय नंदा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का जो हाल है, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उन्होंने सीएम योगी पर भी हमला बोला कहा कि योगी जनता के मुख्यमंत्री नहीं हैं, वो केवल भाजपा के मुख्यमंत्री हैं इसलिए कहते हैं ठोक दो ये सब बातें.
सांसद किरणमय नंदा ने आगे कहा कि इतना झूठा बोलते कभी किसी मुख्यमंत्री को नहीं देखा गया. अखिलेश सरकार में जो काम हुआ था उसी काम पर योगी का फोटो चिपका दिया जाता है. वहीं उन्होंने कोरोना कॉल में उत्तर प्रदेश की भयावह स्थित पर कहा कि कोरोना के समय कितनी डेड बॉडी को गंगा में डाल दिया है, ये गंगा इतनी निर्मल है कि हम लोग पूजा करते हैं. उसको अपवित्र कर दिया. गंगा के किनारे मिट्टी में रख दिया कुत्ता आकर खा रहा था.
कोरोना में हिंदुस्तान में जितनी मौतें हुई हैं, उसमें आधी मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं. मैंने देखा था कि गांव-गांव में कोई इलाज नहीं, डॉक्टर नही ऑक्सीजन नहीं है. आदमी सड़क पर खड़ा होकर के मर गया.
शिवपाल को लेकर दिया अहम बयान
उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुस्तान का आज जीडीपी गिर गया इसलिए कि उत्तर प्रदेश का जीडीपी गिर गया है. उत्तर प्रदेश में धान, गेहूं सारी चीजें सबसे अधिक पैदा होतीं हैं लेकिन एमएसपी को लेकर किसान सड़क पर बैठा है. उन्होंने शिवपाल यादव के शामिल होने को लेकर कहा कि शिवपाल यादव का शामिल होना नेता की बात है, जो भाजपा से लड़ना चाहते हैं वो सपा में शामिल हो जाएं. सपा में आने पर स्वागत है लेकिन गठबंधन नहीं चलेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.