महाराष्ट्र: सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा, वैतरणा सेतु में डूबने से 2 लोगों की मौत

हाइलाइट्स
सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा
वैतरणा सेतु में डूहने से एक महिला और नाबालिग की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले के वैतरणा सेतु पर शनिवार शाम सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय महिला और एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि नीला दामीसिंह डासना (24) और संतू डासना (15) चार लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं. शाम करीब 6 बजे जब ग्रुप सेल्फी ले रहा था, तब यह घटना हुई.
उन्होंने कहा, ‘सेल्फी लेने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और लहरों का प्रवाह तेज होने के कारण वे डूब गए. वहां मौजूद लोगों ने ग्रुप के दो लोगों को बचा लिया, लेकिन नीला और संतू डूब गईं. दमकल कर्मियों ने उनके शवों को बाहर निकाल लिया है.
सीबीआई करेगी इस मामले की जांच
महाराष्ट्र के पालघर में साल 2020 में हुए मॉब लिंचिंग मामले में राज्य सरकार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को तैयार हो गई है. पालघर मॉब लिंचिंग केस की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर अपने हलफनामे में महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि वह सीबीआई को मामले की जांच सौंपने को तैयार है और उसे इससे कोई आपत्ति नहीं है. बता दें कि उद्धव जब मुख्यमंत्री थे, तब इसका विरोध किया गया था.
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केसः अश्लील वीडियो बना हत्या की वजह, 100 मीटर तक फैला था खून
दरअसल, पालघर में 2 साधु समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि इस केस की जांच सीबीआई से करवाई जाए. हालांकि, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी, तब राज्य सरकार ने इस जांच का विरोध किया था. मगर अब क्योंकि भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे की सरकार है, ऐसे में राज्य सकार सीबीआई जांच पर राजी हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra News, Palghar
FIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 01:03 IST