PM मोदी ने ममता को दिया आश्वासन, सीएम ने डीवीसी पर लगाया आरोप– News18 Hindi

कोलकाता . पश्चिम बंगाल (west bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शिकायत की कि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने अपने बांधों से अनियोजित तरीके से पानी छोड़ा, जिसकी वजह से राज्य में ”मानव-निर्मित” बाढ़ के हालात पैदा हो गए. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने बनर्जी को फोन कर पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के लिये केन्द्र की ओर से सभी तरह की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि क्या पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि स्थिति मानव निर्मित है और इसके लिए डीवीसी जिम्मेदार है. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि डीवीसी ने अनियोजित तरीके से पानी छोड़ा है, जिससे राज्य में स्थिति और खराब हो रही है.”
निगम के एक अधिकारी ने बताया कि डीवीसी ने 31 जुलाई से मंगलवार शाम तक 5.43 लाख क्यूसेक जल छोड़ा है. अधिकारी ने कहा कि बताया जा रहा है कि हावड़ा जिले में बाढ़ प्रभावित उदयनारायणपुर के दौरे पर गईं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रशासन सर्वेक्षण पूरा करने के बाद बाढ़ के हालात और इससे हुए नुकसान के बारे में पीएमओ को एक रिपोर्ट भेजेगा. इसके बाद, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट कर बताया कि मोदी ने बनर्जी को हालात से निपटने के लिये केन्द्र की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. प्रधानमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें : कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामले फिर भी एक्सपर्ट्स क्यों बोल रहे- घबराने की बात नहीं?
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षा की कामना की.’’ ज्ञात हो कि भारी बारिश के चलते पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर आई बाढ़ की वजह से लगभग तीन लाख लोग विस्थापित हुए हैं तथा मकान गिरने और विद्युत करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है. इस बीच डीवीसी बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में पानी भर गया है. अधिकारी ने बताया कि हावड़ा और हुगली जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बनर्जी के कार्यक्रम को खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसके बजाय, वह सड़क मार्ग के जरिये हावड़ा में अमता के लिए रवाना हुईं. वह मौसम की स्थिति में सुधार होने पर हुगली के खानकुल जाने पर विचार कर सकती है. घुटनों तक पानी में खड़ीं बनर्जी ने अमता में प्रभावित लोगों से बात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें : खालिस्तान की धमकी पर भड़के विज, कहा- किसी की मां ने ऐसा दूध नहीं पिलाया जो तिरंगा फहराने से रोक सके
उन्होंने कहा, ”आपको राज्य सरकार से हरसंभव मदद मिलेगी. हमारे मंत्री राहत व बचाव कार्यों को देख रहे हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से जल्द ही सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगी.” बनर्जी ने प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”मैंने आज प्रधानमंत्री को बताया है कि डीवीसी बंगाल में बाढ़ के लिए जिम्मेदार है. डीवीसी अपने बांधों का निकर्षण नहीं कर रहा है, जिससे पानी का स्तर और प्रवाह बहुत तेज है, जिससे बाढ़ आ रही है. डीवीसी को इस तरह मनमाने तरीके से पानी छोड़ना रोकना चाहिये.” भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने बनर्जी के इन आरोपों को ”हास्यास्पद” करार दिया और कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए किसी चेहरे की तलाश कर रही है.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ”टीएमसी शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में पूरी सिंचाई व्यवस्था चरमरा गई है. अब, वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह के हास्यास्पद बयान दे रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब टीएमसी सरकार डीवीसी के बांधों को तोड़ने की मांग कर सकती है.” डीवीसी ने पहले कहा था कि झारखंड से पानी के भारी प्रवाह के कारण पंचेत और मैथन बांधों में भंडारण सुविधाएं अपनी क्षमता तक पहुंच गई हैं, और ऐसी परिस्थितियों में पानी छोड़ा जाना ”अपरिहार्य” था. डीवीसी के एक अधिकारी ने कहा कि दामोदर घाटी जलाशय विनियमन समिति द्वारा पानी के प्रवाह को नियंत्रित किया जाता है. राज्य सरकार का एक प्रतिनिधि समिति का सदस्य होता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.