Indian Railways: माता वैष्णो देवी यात्रा करने जा रहे हैं तो चैक कर लें इस ट्रेन का टाइम टेबल, 10 अगस्त से इस टाइम पहुंचेगी ये ट्रेन | Indian Railways will going to change the time table of Shri Mata Vaishno Devi Katra

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. आगामी 10 अगस्त से इस ट्रेन के रेवाड़ी स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
ट्रेन से सफर करने से पहले यात्री इसके आगमन/ प्रस्थान से संबंधित जानकारी पहले प्राप्त कर लें जिससे उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी. वह रेवाडी स्टेशन पर 07.55 बजे के स्थान पर 07.50 बजे आगमन कर 08.00 बजे के स्थान पर 07.55 बजे प्रस्थान करेगी.
इस ट्रेन के अन्य सभी स्टेशनों पर पहले से ही निर्धारितठहराव और समय जारी रहेगा. उनमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.