IND vs ENG: पंत ने करन के चश्मे चुराए हैं… फंकी सनग्लास को देख फैंस ने ऋषभ को ट्रोल किया- Twitter compares Rishabh Pant with Sam Curran as wicketkeeper dons bright and funky sunglasses
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेट ब्रिज में पहले दिन का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के लिए विकेटकीपिंग ऋषभ पंत कर रहे हैं। टॉस जीत कर जो रूट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लिश कंडीशंस में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बखूबी खेल दिखाया है। इसके अलावा एक चीज और है जिस पर फैंस की नजर गई है।
पहले टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फंकी सनग्लासेज पहने थे। उनके चश्मे पर फैंस की नजरें गईं और उन्होंने इसे सैन करन के चश्मे से तुलना की जो उन्होंने आईपीएल में पहना था।
डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर जम कर की पत्नी कैंडिस की तारीफ, कहा- हमेशा करती हैं मोटिवेट
पंत के आज मैदान पर एक्शन की बात करें तो उन्होंने बेहतरीन स्किल दिखाया है। वे विकेट के पीछे से बोलते हुए नजर आए। उन्होंने जैस क्राउले को आउट करने के लिए विराट कोहली को डीआरएस लेने के लिए मनाया था। इसके क्राउले आउट हुए और सिराज को इस मैच का पहला विकेट मिल गया था।
यहां देखिए फैंस के ट्वीट्स-