अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की मुंबई ड्रग्स फैक्ट्री का मास्टरमाइंड NCB की गिरफ्त में, हर दिन सप्लाई होती थी करोड़ों की ड्रग्स
मुंबई. अंडरवर्ल्ड ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को एक बेहद ही अहम और बड़ी मछली हाथ लगी है. NCB ने दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स फैक्ट्री के सूत्रधार सोनू पठान को गिरफ्तार कर लिया है. NCB से मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरी में दाऊद की जिस ड्रग्स फैक्ट्री से करोड़ों की ड्रग्स हर दिन सप्लाई होती थी और जिसको संभालने का काम चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला करते थे, उस फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने के तमाम मैटेरियल्स की सप्लाई सोनू पठान ही करता था.
अंडरवर्ल्ड ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही NCB ने डोंगरी की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के बाद चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर सोनू पठान को हाजिर होने के लिए कई बार समन भेजा, लेकिन वह नहीं आया. NCB लगातार उस पर नजर बनाए हुए थी, तभी गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि सोनू पठान अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मुम्बई के पायधुनी इलाके में आया है. फौरन NCB की टीम ने छापा मारा, उसने खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश की, लेकिन NCB ने उसे धर दबोचा. NCB के मुताबिक सोनू पठान का रोल दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री में बेहद ही अहम है क्योंकि वह इस फैक्ट्री में ड्रग्स सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर है.
मुम्बई एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि सोनू पठान को पेश होने के लिए लगातार समन भेजे जा रहे थे, लेकिन वह हाजिर नही हो रहा था. 5 जुलाई की सुबह जानकारी मिलने के बाद एनसीबी ने छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एनसीबी के मुताबिक सोनू पठान दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वाले चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला का बेहद करीबी होने के साथ-साथ रिश्तेदार भी है. इसीलिए चिंकू पठान ने दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने के लिए रॉ मेटेरियल, केमिकल्स सहित तमाम अन्य जरूरी चीजों को मुहैया कराने का काम सोनू पठान को दिया था.
इतना ही नही, सोनू पठान का साउथ मुम्बई से लेकर बांद्रा के बीच और विदेशों में भी ड्रग्स तस्करी का बेहद ही मजबूत नेटवर्क है, जिसका इस्तेमाल चिंकू और आरिफ भुजवाला दाऊद को फैक्ट्री से ड्रग्स तस्करी करवाने के लिए करते थे. NCB सूत्रों के मुताबिक सोनू पठान लगातार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अनीस इब्राहिम के संपर्क में रहता था और उनके आदेश पर ही ड्रग्स तस्करी और ड्रग्स मैटेरियल्स मुहैया कराता था. सोनू पठान की निगरानी में ही हर दिन दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री से करोड़ों की ड्रग्स मुम्बई सहित देश और विदेश के कई हिस्सों में सप्लाई होती थी.
सोनू पठान के ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई विदेशी ड्रग्स पेडलर भी उसके लिए काम करते थे. मुम्बई एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक सोनू पठान से लगातार पूछताछ करके दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री के राज का पर्दाफाश करने की कोशिश की जी रही है, लेकिन यह तय है कि इस ड्रग्स फैक्ट्री का मास्टरमाइंड सोनू पठान ही था.
NCB को सोनू पठान की तलाश अंडरवर्ल्ड ड्रग्स कनेक्शन केस के साथ-साथ डोंगरी की लेडी डॉन इकरा कुरैशी ड्रग्स मामले में भी थी. जानकारी के मुताबिक सोनू पठान इकरा कुरैशी का गुरु था और उसे भी ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रग्स की सप्लाई करता था. सोनू पठान के कहने पर ही इकरा कुरैशी ने 10-12 महिलाओं की एक टोली बना रखी थी, जो मुम्बई के बारों और पबों में ड्रग्स सप्लाई करने के साथ-साथ मांग होने पर अतिरिक्त पैसे लेकर सेक्स की डिमांड भी पूरी करती थी. इकरा कुरैशी को यह ड्रग्स दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री से ही मिलती थी. इकरा कुरैशी को एनसीबी ने कुछ महीने पहले ही डोंगरी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में है.
NCB के मुताबिक उसने सोनू पठान के खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज किए हैं, लेकिन मुम्बई पुलिस में भी उसके खिलाफ 10 गंभीर मामले दर्ज हैं और मुम्बई पुलिस ने उसे तड़िपार किया हुआ है. फिलहाल NCB लगातार सोनू पठान से पूछताछ कर दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री के कई और राज को बेपर्दा करने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक चिंकू पठान, आरिफ भुजवाला और सोनू पठान को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की योजना भी NCB ने बनाई है.