खेल
Tokyo Olympics : शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल तूर फाइनल में नहीं बना सके जगह


Tokyo Olympics : शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल तूर फाइनल में नहीं बना सके जगह
तोक्यो। एशियाई रिकॉर्डधारी शॉटपुट (गोला फेंक) खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में ग्रुप ए में 13वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए । तूर ने जून में इंडियन ग्रां प्री में 21.49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। वह ओलंपिक में पहले प्रयास में ही वैध थ्रो फेंक सके जो 19.99 मीटर का था।
वह 16 प्रतियोगियों में 13वें स्थान पर रहे । कंधे पर पट्टी बांधकर खेलने वाले तूर के दो प्रयास अवैध रहे । तूर दूसरे क्वालीफिकेशन (ग्रुप बी) से पहले ही बाहर हो गए । दोनों क्वालीफाइंग दौर में 21.20 मीटर पार करने वाले या कम से कम 12 प्रतियोगी फाइनल में पहुंचेंगे।